नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून दिन रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पीएम ने जहां शपथ लेने से पहले लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज भाजपा नेताओं का आशीर्वाद लिया था, वहीं तीसरे कार्यकाल का प्रारंभ करने से पहले देश के तीन दिग्गज नेताओं का आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने नए कार्यकाल के लिए आशीर्वाद और सुझाव मांगा।
उल्लेखनीय है कि यूपीए सरकार के दौरान प्रतिभा देवी सिंह पाटिल देश की राष्ट्रपति चुनी गई थीं। उनका कार्यकाल 25 जुलाई 2007 – 25 जुलाई 2012 तक रहा। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह की गिनती देश के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में होती है। वर्तमान में उनकी आयु 89 वर्ष है। वह एक राजनेता के साथ-साथ अच्छी लेखक भी हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा 1 जून, 1996 – 21 अप्रैल, 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। वह वर्तमान में 91 साल के हैं। जबकि, मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रुप में 2 कार्यकाल पूर्ण किए। वह 22 मई, 2004 – 26 मई, 2014 तक प्रधानमंत्री रहे। उनकी आयु 91 साल की है। इन तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नए कार्यकाल के लिए बधाई व अपनी शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 सरकार में यूपी के 11 मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसको मिला कौन सा विभाग!
यह तीनों नेता वरिष्ठ और अनुभवी हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का प्रारंभ करने से पहले फोन कर आशीर्वाद लिया, साथ ही उन्होंने बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए सुझाव भी मांगे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने मुझे नई सरकार पर अपने विचार साझा करने के लिए बुलाया। उन्होंने मेरा हालचाल भी पूछा। मैं उनकी देखभाल और चिंता के लिए आभारी हूं। उनकी गर्मजोशी ने मुझे भावुक कर दिया। भगवान का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहे। वह भारत को और अधिक गौरव की ओर ले जाएं।
पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई सरकार पर अपने विचार और सुझाव साझा करने के लिए मुझे फोन किया। उन्होंने मेरे स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। मैं उनकी देखभाल और चिंता के लिए आभारी हूं। उनकी… pic.twitter.com/xH5h2tjwVe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024