अयोध्या- उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (UP CATET) आज मंगलवार और कल बुधवार को प्रदेश के 11 जनपदों के 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इस बार इस परीक्षा में कुल 17272 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अयोध्या में परीक्षा के लिए रायबरेली बाइपास स्थित गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और सिविल लाइन के GGIC को केंद्र बनाया गया है। यहां करीब 2 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा कराने के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय से ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी व अधिकारी अयोध्या में बने परीक्षा केंद्रों पर रवाना हो गए।
जहां आज मंगलवार को स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। पहले दिन की परीक्षा मात्र प्रथम पाली में कराई जा रही है। जिसका समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं बुधवार को परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। इसमें PG और PHD कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। दूसरी पाली में MBA में प्रवेश के लिए दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक परीक्षा चलेगी। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
परीक्षा केंद्र की फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। केंद्रों पर बॉयोमिट्रिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है। मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि परीक्षा हाल में प्रवेश करने के लिए प्रवेश पत्र रखना अनिवार्य होगा। साथ ही समय से 1 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों और ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ओर मोबाइल ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
विद्यार्थी काला, नीला पेन, पानी की बोतल, प्रवेश पत्र के अलावा कुछ भी केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। अयोध्या के अलावा ये परीक्षा मेरठ, कानपुर, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ़, झांसी और गोरखपुर में भी होगी। इसी के माध्यम से प्रदेश के सातों कृषि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके परिणाम 22 जून तक जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:- मोदी 3.0 सरकार में यूपी के 11 मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसको मिला कौन सा विभाग!