रोजगार:- यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। यूपी पंचायती राज विभाग ने साढ़े चार हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्तियाँ निकाली है। पंचायती राज की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार इस भर्ती में 15 जून 2024 से आवेदन कर सकते है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तारीख 30 जून 2024 है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत की इस भर्ती के माध्यम से 4821 पदों पर पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार 15 जून से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती की अधिसूचना में पंचायत सहायक और अकाउंटेट के चयन की समय सारिणी दी गई है।
क्या है योग्यता-
उत्तर प्रदेश पंचायत की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी जहां से आवेदन कर रहे हैं उस ग्राम सभा का निवासी भी होना चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इसमें राज्य के आरक्षित वर्ग के लिए विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है।
चयन प्रक्रिया-
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगाा। आवेदन फॉर्म आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही मौजूद है। जिसे भरने के बाद उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इसे व्यक्तिगत या रजिस्टर्ड डाक के जरिए अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय/ जिला पंचायत राज अधिकारी के ऑफिस में भेजना होगा।
यह भी पढ़ें:- नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानिए किन चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह!