Ghazipur News- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डंपर और बस में भीषण टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घायल हुए 23 यात्रियों में से 8 लोगों की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में बस ड्राइवर भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बस अयोध्या से बिहार जा रही थी। बस में करीब 40 लोग सवार थे। घायलों को गाजीपुर और मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद – राशन कार्ड धारकों को E-KYC करवाना हुआ अनिवार्य वरना नहीं मिलेगा राशन
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डंपर और बस में भीषण टक्कर हो जाने से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। बता दें कि सुबह करीब 5 बजे हुई दुर्घटना में बस चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इसके अलावा 3 अन्य यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर एम्बुलेंस के साथ पहुंचा। यूपीडा से जुड़े लोगों की मानें, तो बस अयोध्या से बिहार के आरा जिला जा रही थी। इसी दौरान चालक ने खड़ी डंपर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- यूपी पंचायती राज विभाग में निकली सीधी भर्तियाँ, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन!
बरेसर पुलिस थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि डंपर में बस की टक्कर से हादसा हुआ। बस चालक सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घायल हुए लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सभी घायल लोग बिहार के आरा के निवासी हैं, जो अयोध्या से दर्शन करने के बाद बिहार वापस जा रहे थे। वहीं इस हादसे को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेवे के चीफ सिक्योरिटी आफिसर भरत यादव का कहना है कि अयोध्या से दर्शन कर वापस जा श्रद्धालुओं की बस ने खड़े डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ।