Ghaziabad News- जल्द से जल्द राशन कार्ड धारकों को अपना ई-केवाईसी करना होगा। ई-केवाईसी कराने के लिए राशन कार्ड धारकों को कार्ड में अंकित घर के सभी सदस्यों के साथ कोटेदार से मिलकर जानकारी देनी होगी। ऐसा नही करने पर उनको राशन मिलना बंद हो सकता है।
यूपी में राशन कार्ड धारकों को कोटेदार से मिलकर अपना ई-केवाईसी कराना होगा। ई-केवाईसी न करने पर लोगों को राशन मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के जिन सदस्यों का नाम है। उन सभी सदस्यों को कोटेदार के पास जाकर इस प्रकिया को पूर्ण करना होगा। ई-केवाईसी न करने की स्थिति में अस्थाई तौर पर राशन कार्ड ब्लॉक हो सकता है। जिससे राशन कार्ड धारक को राशन लेने में मुश्किल आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत 33 घायल, यूपी के भी कई लोग शामिल!
गाजियाबाद की जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि प्रदेश में समस्त राशन कार्ड धारकों को अपना ई केवाईसी पूर्ण करवाना है। सभी राशन कार्ड धारक जल्द से जल्द अपना ई केवाईसी पूर्ण करवा लें। 8 जून से राशन वितरण शुरु हो चुका है, ऐसे में राशन कार्ड धारक अपने कोटेदार के पास जाकर अपना ई केवाईसी परिवार के सभी सदस्यों के साथ पूर्ण करवाएं। वहीं इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करने के लिए कोटेदार के पास अपना अपडेटेड मोबाइल नंबर साथ लेकर जाना होगा। कोटेदार के सिस्टम में अपना मोबाइल नंबर फीड करवाना है। राशन कार्ड धारक द्वारा कितना खाद्यान्न रिसीव किया गया है, इसकी जानकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।