नई दिल्ली: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। आज सोमवार की सुबह वह पीएमओ पहुंचे। इस दौरान कर्मचारियों ने पीएम का स्वागत ताली बजाकर किया। कार्यालय पहुंच कर पीएम मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान निधि वाली फाइल पर हस्ताक्षर किए। जिसके बाद किसानों के खाते में किसान निधि की 17वीं किस्त भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा मिलता है। इस योजना के तहत भारत सरकार साल भर में 12 हजार किसानों के खाते में भेजती है। प्रधानमंत्री मोदी के हस्ताक्षर के बाद अब किसानों को इस योजना की 17वीं किस्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अब लाभार्थी किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।
किसान सम्मान निधि वाली फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।’
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानिए किन चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह!
मोदी 3.0 सरकार के पहले 100 दिनों का खाका तैयार
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि उन्होंने अपनी तीसरी सरकार के पहले 100 दिनों का कार्यक्रम अभी से तय कर लिया है। पीएम ने कहा था कि अभी मुझे बहुत कार्य करने हैं। देश के हर परिवार का सपना पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा था कि मैं कहता हूं जो हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है। इसी के तहत पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी की है।