Ayodhya Nesw- नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। इस अवसर पर अयोध्या के साधु-संतों ने इसे देशवासियों के लिए सौभाग्य बताया है। साधु-संतों ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं, जो सभी के सुख-दुख के बारे में सोचते हैं। अयोध्या के संतों ने स्वामी विवेकानंद के बाद प्रधानमंत्री मोदी को दूसरा ऐसा व्यक्ति माना है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत 33 घायल, यूपी के भी कई लोग शामिल!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, कि हमें बहुत प्रसन्नता हुई है, कि उन्होंने तीसरी बार शपथ ली। यह देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है। कहा कि जब से देश स्वतंत्र हुआ है, तब से प्रधानमंत्री मोदी पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने शपथ ली थी। जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकाल में देश की उन्नति के लिए कार्य किए हैं, वहीं तीसरे कार्यकाल में भी वह कार्य करते रहेंगे। हम प्रभु राम से यही प्रार्थना करते हैं, कि प्रभु राम प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देते रहें।
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने रचा इतिहास, एडवांस बुकिंग शुरू करने वाली पहली फिल्म बनी!
वहीं इस अवसर पर जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य ने कहा, कि निश्चित रूप से राष्ट्र निर्माण के लिए भारत इतिहास बना रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, स्वामी विवेकानंद के बाद देश में नरेंद्र मोदी ही ऐसे व्यक्ति हैं, जो इन सभी का ख्याल करते हैं। यह बहुत ही सुखद अनुभूति है। कहा कि एक साधु महात्मा होने के नाते हम लोग उनका स्वागत करते हैं।