श्रीनगर/ लखनऊ: जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला कर दिया। जिससे बस गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 9 लोगों की मौत व 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें से यूपी के 2 लोगों की मौत व 5 लोग घायल हुए हैं। यूपी पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों की शिनाख्त रूबी और अनुराग वर्मा के रूप में हुई है।
#WATCH रियासी, जम्मू-कश्मीर: रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “कल शाम करीब 6 बजे एक यात्री बस शिवखोड़ी से दर्शन करके रियासी की ओर जा रही थी। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की…9 लोगों की मृत्यु हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है…इलाके में… pic.twitter.com/95Ws4uG66g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
वहीं, जो घायल हुए हैं उनका नाम रजत राम वर्मा, काजल वर्मा, उषा देवी, मैना देवी और उषा पांडे बताया जा रहा है। आतंकी हमले में यूपी के दो लोगों की मौत व 5 लोगों के घायल होने की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने अधिकारियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद यूपी प्रशासन ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से संपर्क किया है। घायलों के उचित उपचार व मृतकों के शव को लाने के लिए यूपी से एक दल जम्मू-कश्मीर रवाना हो गया है।
बता दें कि रविवार शाम करीब 7 बजे के आसपास जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण तरीके से फायरिंग प्रारंभ कर दी थी। फायरिंग के दौरान जब बस चालक ने बचाव का प्रयास किया तो, इस दौरान बस खाई में गिर गई। जिससे कुल 9 लोगों की मौत व 33 लोग घायल हो गए है। इस हादसे के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आतंकियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन और रेप के मामले में विधवा महिला ने लिखवाया मुकदमा, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा जा रहे थे। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है।