Lucknow News- यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के एक बैंक से ढाई करोड़ रुपए का गोल्ड लोन फ्रॉड करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले गिरिजाशंकर तिवारी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कहा- ‘हारने के बाद भी कांग्रेस जश्न मना रही’
यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के एक बैंक से ढाई करोड़ रुपए का गोल्ड लोन फ्रॉड करने वाले गिरिजाशंकर तिवारी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मूलरूप से यूपी के जौनपुर के रहने वाले गिरिजाशंकर तिवारी को लखनऊ में हसनपुर से गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पकड़ा गया अभियुक्त ब्रांच का मैनेजर है। साल 2023 में महाराष्ट्र के ठाणे थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक से ढाई करोड़ रुपए के गोल्ड लोन की घटना हुई थी। उसमें फरार ब्रांच मैनेजर गिरिजाशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसकी तलाश महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच कर रही थी। उसकी लोकेशन मिलने के बाद एक टीम लखनऊ में लगाया गया था और मौका मिलते ही आरोपित को पकड़ लिया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त से पता चला है कि वर्ष 2009 से विभिन्न बैंक एवं इंश्योरेंस कंपनियाें में काम करता था। 2021 में इस बैंक में बैंक मैनेजर बना था। ग्राहकों से कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने के लिए गोल्ड जमा कराता रहा। उस गोल्ड को जमा न करके अपने पास रखता गया। कुछ दिन तक ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए अपने पास से ही गोल्ड लोन की धनराशि देता रहा। बाद में गोल्ड सहित फरार हो गया। उसने गोल्ड बेंचकर प्रॉपर्टी में निवेश किया और ट्रोनिका सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से लखनऊ में काम करने लगा। इस प्रकार से उसने ढाई करोड़ रुपए का गोल्ड लोन फ्रॉड किया था। महारष्ट्र के ठाणे में मुकदमा दर्ज होने पर लखनऊ में छिपकर काम करता रहा था। अभियुक्त को क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र के सुपुर्द कर दिया है।