ICICI सिक्योरिटीज:- शेयर मार्केट को विनियमित करने वाली संस्था सेबी ने देश के दूसरे सबसे बड़े ICICI बैंक को चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी बैंक द्वारा इसलिए दी गई क्योंकि बैंक ने ICICI सिक्योरिटीज के शेयरों को डीलिस्ट कराने के लिए शेयरहोल्डर को वोट देने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की थी। सेबी को कई शेयरहोल्डर्स की तरफ से शिकायत मिली कि बैंक के अधिकारियों ने उन्हें फोन और मैसेज के जरिये वोट देने के लिए दबाव बनाया।
साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने अपना वोट किस तरह दिया उसका स्क्रीनशॉट भी शेयर करें। मार्च के अंत में ICICI सिक्योरिटीज को अपने शेयरों को डीलिस्ट कराने के लिए जरूरी वोट मिले लेकिन, सेबी ने इस पर आपत्ति जताई कि बैंक के अधिकारियों ने शेयरहोल्डर्स से वोट देने का स्क्रीनशॉट मांगा। वहीं इस पूरे मामले में ICICI बैंक ने कहा कि उन्होंने अधिक से अधिक शेयरहोल्डर को वोटिंग में शामिल करने के लिए खास तरह का प्रोग्राम चलाया।
सेबी के कहने पर ब्रोकरेज ने बैंक के साथ शेयरहोल्डर का डाटा शेयर किया। इस पर बैंक ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ICICI सिक्योरिटीज के कुछ शेयरहोल्डर की तरफ से डीलिस्टिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का सामना करने के लिए ऐसा किया। तो वहीं दूसरी तरफ से सेबी ने इस पूरे मामले पर कहा कि इस मामले में बैंक के हितों का टकराव था, क्योंकि बैंक ICICI सिक्योरिटीज में 74% से ज्यादा शेयरों का मालिक है और इस लेन-देन में उसका सीधा फायदा होता है।
इस वजह से सेबी ने बैंक की तरफ से किए जा रहे काम को गलत माना। सेबी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बैंक को चेतावनी जारी की है। साथ ही यह भी कहा कि आगे ऐसा बिल्कुल न करें। साथ ही साथ नियमों का पालन करने में सावधानी बरतें जिससे भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न हो सके।
यह भी पढ़ें:- यूपी में BJP के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक्शन में CM योगी, कैबिनेट की बुलाई बैठक, दिल्ली तक हलचल तेज!