नई दिल्ली: PM मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। अब सरकार बनाने को लेकर माथापच्ची जारी है। चर्चा मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर तेज है। सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्र बाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की ओर से मंत्रालयों की डिमांड रख दी गई है। हालांकि, बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि गृह, रक्षा, वित्त, विदेश, रेल जैसे 6 मंत्रालय वह अपने पास ही रखेगी।
कहा जा रहा है कि JDU-TDP की ओर से लगातार बड़े मंत्रालयों की डिमांड की जा रही है। मीडिया खबरों के अनुसार, मोदी 3.0 सरकार में टीडीपी ने 4 मंत्रालय की डिमांड की है। वहीं, JDU ने भी तीन मंत्रालयों की डिमांड की है। साथ ही बिहार में बीजेपी की सहयोगी लोजपा (रामविलास) ने भी दो मंत्रालयों की डिमांड रखी है। साथ ही एनडीए के अन्य सहयोगी दलों को मंत्रालय देने को लेकर लगातार मंथन जारी है।
खबरें आ रही हैं कि 16 सांसदों वाली टीडीपी को एनडीए सराकार में तीन कैबिनेट व एक राज्य मंत्री का पद मिल सकता है। वहीं 12 सांसदों वाली जेडीयू को दो कैबिनेट व दो राज्य मंत्री पद दिए जा सकते हैं। इसी आधार पर 5 सांसदों वाली चिराग पासवान की एलजेपी व शिंदे गुट की शिवसेना को भी पोर्टफोलियो देने की चर्चा चल रही है। हालांकि NDA की दो बड़ी पार्टी जेडीयू और टीडीपी द्वारा लगातार बड़े मंत्रालयों की डिमांड की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नीतीश बाबू ने बंद कर दी विपक्षी गठबंधन की बोलती, कहा- ‘जितनी जल्दी हो सके मोदी जी शपथ लें!’
किसको कितनी मिली सीटें
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी जहां 240, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, एलजेपी को 5, शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 सीट व अन्य सहयोगी दलों को मिला कर NDA को कुल 293 सीटे मिली हैं। हालांकि, अब पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।