Lucknow News- यूपी के बस्ती रेंज में कार्यरत एक डिप्टी एस पी अपने सरकारी आवास में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में थे, तभी अचानक उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और उन्हें महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। हंगामा करते हुए डिप्टी एसपी की पत्नी ने जमकर बवाल किया। इसके बाद पुलिस कप्तान के पास जाकर पति की लिखित में शिकायत कर दी। इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद जांच से जुड़ी रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय भेज दी गई है। इन मामलें में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती रेंज में एक क्षेत्राधिकारी की पत्नी ने अपने पति की हरकतों की शिकायत एसपी की है। पत्नी ने पति के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पत्नी की नाराजगी देख पुलिस कप्तान ने एडिशनल एसपी को डिप्टी एसपी के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच में डिप्टी एसपी दोषी पाए गए। जिसके बाद जांच रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय भेज दी गई है। पुलिस मुख्यालय जांच में दोषी पाए गए पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर – अधिवक्ता हत्याकांड में एक ही परिवार के 5 लोगों को फांसी की सजा, बार एसोशिएसन ने फैसले का स्वागत किया
बताते चलें कि एडिशनल एसपी ने डिप्टी एसपी की पत्नी की शिकायत को सही माना और जिसके बाद जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। इस मामले के संबंध में पुलिस कप्तान ने डीजीपी मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। डीजीपी मुख्यालय अब इसको लेकर कशमकश में है। वहीं सूत्रों के मुताबिक दोषी क्षेत्राधिकारी रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में यदि उन पर विभागीय कार्रवाई की जाती है, तो उसका असर उनके रिटायरमेंट होने के बाद के जीवन पर पड़ेगा।