नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। वह 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए जाने से पहले पीएम मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता व भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी और डॉ मुरली मनोहर जोशी के आवास पर पहुंचे। यहां पीएम ने दोनों नेताओ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। साथ ही पीएम ने गुलदस्ता देकर दोनों नेताओं का अभिनंदन किया।
PM मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की।#PMModi #LalKrishnaAdvani #Liveuptoday pic.twitter.com/rnXUgbic82
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) June 7, 2024
PM मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की।#PMModi #MurliManoharJoshi pic.twitter.com/Li8gRv1v45
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) June 7, 2024
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी विशेष अवसरों पर वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी-जोशी का आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंचते हैं। दोनों दिग्गज भाजपा नेताओं का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी एनडीए के नेताओं के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। उल्लेखनीय है।
यह भी पढ़ें: नीतीश बाबू ने बंद कर दी विपक्षी गठबंधन की बोलती, कहा- ‘जितनी जल्दी हो सके मोदी जी शपथ लें!’
गौरतलब है कि इसके पहले आज शुक्रवार को हुई एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी संसदीय दल के नेता के रूप में चुने गए थे। एनडीए सभी दल के नेताओं ने एक स्वर में पीएम मोदी के नाम का समर्थन किया था। पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने का समर्थन करते हुए जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि मोदी जी आज ही शपथ ले लें। लेकिन उन्होंने 9 तारीख को शपथ लेने के लिए कार्यक्रम तय किया है।
वहीं, टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू, जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान सहित कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी के नेत़ृत्व में भारत को आगे ले जाने की बात कही थी।