नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1190 हॉस्पिटलों में से 62 हॉस्पिटलों और नर्सिंग होम में आज शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान टीम को 40 हॉस्पिटलों में कई खामियां मिली। इनमें से 4 तो ऐसे पाए गए हैं, जिनके पास नर्सिंग होम चलाने का लाइसेंस तक नहीं था। इनमें से 2 हॉस्पिटल पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और कोंडली में मिले। वहीं 2 राजौरी गार्डन और साउथ दिल्ली के देवली इलाके में स्थित हैं। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में हुए बेबी केयर सेंटर अग्निकांड के बाद उप-राज्यपाल के निर्देशों पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है। टीम ने पहले चरण में सभी हॉस्पिटलों की लिस्ट तैयार की।
जिसके बाद टीम ने अस्पतालों और नर्सिंग होम में छापेमारी की। छापेमारी के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे आगे भेजा जाएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर हॉस्पिटलों, नर्सिंग होम पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली में 1190 से अधिक हॉस्पिटल और नर्सिंग होम संचालित हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई थी।जिसमें 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।
इस मामले में अस्पताल संचालक व अन्य लोगों की लापरवाही बरतने की बात निकलकर सामने आई थी। इस भयावह घटना के बाद दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में स्थित सभी अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें:- नीतीश बाबू ने बंद कर दी विपक्षी गठबंधन की बोलती, कहा- ‘जितनी जल्दी हो सके मोदी जी शपथ लें!’