नई दिल्ली: संविधान सदन (पुरानी संसद) में आज NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इस दौरान एनडीए संसदीय दल के सभी नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी के भाषण से पहले एनडीए के सभी नेताओं ने अपनी पार्टी की ओर से समर्थन भाषण दिया। इस कड़ी में सबकी नजर जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व बिहार सीएम नीतीश कुमार पर थी। नीतीश कुमार ने अपने भाषण में स्पष्ट कर दिया कि अब वह हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन करती है।
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और… pic.twitter.com/LZ0tGJSO86
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये (मोदी जी) पीएम हैं और फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीता है अगली बार सब हारेंगे।
नीतीश कुमार में आगे कहा कि ये सब (विपक्ष की पार्टियां) ने बिना मतलब की बातें बोल करके चुनाव लड़ा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों ने कोई काम नहीं किया है, देश की कोई सेवा नहीं की। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आपने बहुत काम किया है। अबकी बार जो मौका मिला है, इसके बाद विपक्ष के आने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि अब बिहार और पूरा देश बहुत आगे बढ़ेगा।
नीतीश ने कहा कि अब बिहार के सभी काम हो जाएंगे। जो कुछ काम बचे हैं वह भी हो जाएंगे। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को आश्वासन देते हुए कहा कि आप जो कुछ चाहेंगे उस काम के लिए हम लोग लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि इतने लोग साथ आए हैं। अब हम लोग मिलकर चलेंगे। हमें आशा है कि आप पूरे देश को आगे बढाएंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी में 8 प्रतिशत तो महाराष्ट्र, राजस्थान और बंगाल में भी कम हुआ BJP का वोट शेयर, जानिए कितना हुए नुकसान!
पीएम पद की शपथ को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी आग्रह कि आप जल्दी से जल्दी शपथ लीजिए और सभी काम शीघ्र शुरू हो जाएं। नीतीश ने पीएम मोदी से कहा कि आप रविवार को शपथ लेने वाले हैं, हम चाहते हैं कि आप आज ही शपथ ले लें। नीतीश ने फिर दोहरा कि हम लोग पीएम मोदी की बात को मानते हुए एक साथ चलेंगे।