Lucknow News- लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी उड़ानों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। घरेलू उड़ाने के बाद अब अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की आवाजाही भी नए टर्मिनल-3 से शुरु होगी। 8 जून की सुबह 6 बजे के बाद सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन टी-3 से शुरु होगा।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज- नेपाली नागरिक को Allahabad High Court से मिली राहत, आइए जानते हैं क्या है मामला
3 अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भरेंगी उड़ान
8 जून से टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 पर सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने स्थानांतरित होंगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो एयरलाइंस और फ्लाई दुबई सुबह 6 से साढ़े 7 बजे के बीच टी-3 पर पहुंचने वाली पहली तीन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें होंगी। सउदी एयरलाइंस, ओमान एयर, थाई एयर एशिया, फ्लाईनास, सलाम एयर अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय परिचालन को टी-3 पर स्थानांतरित करेगा। बता दें कि लखनऊ से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य आबू धाबी, दुबई, शारजाह, दम्मम, रियाद, जेद्दा, मस्कट, रस अल खैमाह और बैंकॉक हैं।
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
टर्मिनल-3 पर अंतर्राष्ट्रीय परिचालन स्थानांतरित करने की घोषणा करते हुए सीसीएसआई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि 10 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने टर्मिनल-3 का उद्घाटन किया था। जिसके बाद से सीसीएसआई एयरपोर्ट ने 31 मार्च को अकासा एयर के साथ टी-3 से परिचालन शुरु किया और 21 अप्रैल तक सभी घरेलू उड़ानों को टी-3 पर स्थानांतरित कर लिया।
2400 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
सीसीएसआई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि 2 हजार 4 सौ करोड़ रुपए की लागत से हुए कार्य के प्रथम चरण में टी-3 की क्षमता प्रति वर्ष 80 लाख यात्रियों की है। दूसरे चरण के अंत तक यह क्षमता बढ़ कर प्रति वर्ष 1.3 करोड़ हो जाएगी। टर्मिनल-3 से 13 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है, कि टर्मिनल-3 में स्थानांतरण के बारे में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से आने-जाने वाले यात्रियों को समय से पहले पर्याप्त जानकारी प्रदान की जाएगी।