उत्तराखंड- उत्तराखंड में 14500 फीट की ऊंचाई वाले सहस्त्रताल में ट्रैकिंग के लिए गए ट्रैकर्स का एक ग्रुप बर्फीले तूफान में फंस गया। जिनमें ठंड और बारिश के बीच अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 13 ट्रैकरों को बचा लिया गया है। मरने वाले सभी बेंगलुरु के हैं। बता दें कि कर्नाटक के ट्रैकर्स का एक ग्रुप 3 जून को सहस्त्रताल में ट्रैकिंग के लिए गया था। उसी दौरान वहां बर्फीला तूफान आ गया। खराब मौसम की वजह से ये लोग रास्ता भटक गए और वहीं फंस गए।
भीषण सर्दी और बारिश के बीच सभी की तबीयत खराब होने से अब तक 9 ट्रैकर्स की मौत हो गई। गाइडों समेत 22 लोग ट्रैकिंग के लिए सहस्त्रताल गए थे। उसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। 4 जून को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। जिसमें 22 में से 13 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। वहीं 9 ट्रैकर्स के शव बरामद कर लिए गए हैं। रेस्क्यू शुरू होने से खत्म होने तक उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार जिला प्रसाशन से अपडेट लेते रहे।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन को 36 घंटे में पूरा किया गया। राज्य पुलिस, वन विभाग, एसडीआरएफ और वायुसेना की मदद से यह रेस्क्यू पूरा किया गया। सभी ट्रैकर्स को एरलिफ्ट कर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में भर्ती एक ट्रैकर ने बताया कि घटना वाले दिन उनका ग्रुप वापस लौट रहा था। जगह पर वो फंसे थे, वहां बर्फबारी हो रही थी और अचानक 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। जिससे पूरा ग्रुप वहीं फस गया।
यह भी पढ़ें:- गर्मियों में आग की घटनाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय सख्त, राज्यों को दिशा-निर्देशो का पालन करने की दी सलाह!