नई दिल्ली: केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले नीतीश के करीबी व JDU नेता केसी त्यागी ने बड़ा दिया है। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर खुल कर बयान दिया है। जेडीयू नेता ने कहा कि अग्निवीर योजना से देश के मतदाताओं में नाराजगी दिखी।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को दुनिया भर से मिल रहे बधाई संदेश, 75 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों ने दी शुभकामनाएं!
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना पर नए तरीके से विमर्श की आवश्यकता है। बड़े तबके में इस योजना को लेकर असंतोष था। त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि इस योजना की तमाम खामियों को दूर किया जाए। साथ ही उन्होंने UCC को लेकर भी अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया।
UCC को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि यूसीसी को लेकर हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सीएम नीतीश कुमार विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सभी हितधारकों राज्यों व राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
वहीं, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का समर्थन करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं। जेडीयू नेता ने आगे कहा कि हम एनडीए के मजबूत सहयोगी के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम अटल बिहारी सरकार में कई महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के आए नतीजे, NDA ने बहुमत के साथ जीती 291 सीटें
साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बिहार से अगर पलायन को रोकना है तो इसे विशेष राज्य का दर्ज देना होगा। वहीं, मंत्रालयों को लेकर किए गए सवाल पर त्यागी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री का प्रोवोगेटिव है कि किस को कौन सा मंत्रालय मिलेगा। हमारी पार्टी ने ऐसी कोई भी मांग नहीं की है।