Ghaziabad News- यूपी के गाजियाबाद में पुलिस और गौकशी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी युवक की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी- रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण भिड़ंत में कंडक्टर की मौत, 14 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस ने सबलू गढ़ी रोड पर समाधि के पास एक बैटरी रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान रोका, तो वह रिक्शा को मोड़कर सिलवर सिटी की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया, तो बैटरी रिक्शा को रास्ते पर छोड़कर शख्स द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें बदमाश घायल हो गया। एसीपी ने बताया कि घायल बदमाश ने अपना नाम फय्याज बताया है। उससे पूछताछ में ये भी पता चला है कि 4 जून की गौकशी सबलुगढ़ी निठौरा में की गई थी, जोकि उसने और उसके अन्य साथियों शकील, आस मोहम्मद उर्फ छोटा निवासी वेस्ट सिटी निठौरा रोड थाना लोनी व एक अन्य साथी द्वारा की गई थी। उसके कब्जे से एक तमंचा, गौकशी करने के औजार छुरी, गढ़ासा, एक रस्सा व बैटरी रिक्शा बरामद हुए हैं।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
यूपी के मिर्जापुर में बुधवार की देर रात मोटरसाइकिल व मोपेड में आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और मोपेड सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। बताते चलें कि बाइक सवार आशीष कुमार पटेल देर रात वाराणसी की ओर जा रहा था। आही ग्रामसभा गेट के पास सामने से आ रही मोपेट से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मोपेड सवार अजीत सिंह (50) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी चड़िया गम्भीर रूप से घायल हो गया।