Lucknow News- उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आ चुके हैं। 80 सीटों पर भाजपा को 33 सीटें मिली हैं। इन सीटों में 25 सीटें ऐसी हैं, जिस पर पार्टी ने हैट्रिक लगाई और 5 सीटें ऐसी हैं, जिन पर लगातार चौथी बार जीत हासिल की है। वहीं लखनऊ सीट की बात करें तो यहां पर भाजपा ने लगातार 9वीं बार जीत दर्ज की है। 2018 के उपचुनाव को छोड़ दें, तो गोरखपुर में भाजपा लगातार सातवीं बार जीती है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में 62 सीटें जीती थीं।
यह भी पढ़ें- नई दिल्ली : CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, 7 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज!
लखनऊ की वीआईपी संसदीय सीट
इस सीट को भाजपा लगातार 1991 से जीत रही है। वर्ष 1991 से लेकर 2004 तक लगातार 5 बार यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव जीते। वर्ष 2009 में लालजी टंडन, फिर वर्ष 2014, 2019 में राजनाथ सिंह ने यहां से जीत हासिल की है। इस बार भी राजनाथ सिंह यहां कमल खिलाने में कामयाब रहे। लखनऊ में भाजपा की ये नौंवी जीत है, जबकि राजनाथ सिंह की हैट्रिक है।
गोरखपुर संसदीय सीट
गोरखपुर सीट पर 1998 से लेकर 2014 तक लगातार पांचवीं बार योगी आदित्यनाथ जीत दर्ज करते आ रहे हैं। वर्ष 2019 में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर रवि किशन मैदान में उतरे और विजयी रहे। वर्ष 2024 में रवि किशन ने यहां जीत का फिर कमल खिलाया है।
इन 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक
इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जिन 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाई है, उनमें से गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कानपुर, अकबरपुर, झांसी, फूलपुर, बहराइच, कैसरगंज, गोण्डा, डुमरियागंज, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, वाराणसी और भदोही शामिल हैं।
इन 5 सीटों पर चौथी बार जीत
उत्तर प्रदेश की मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, पीलीभीत और बांसगांव में भाजपा ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है। इन सीटों पर 2009 से भाजपा का कब्जा है।
अमरोहा सीट पर जीत से वापसी
पश्चिम उत्तर प्रदेश की अहम सीट अमरोहा 2014 में भाजपा के कुंवर सिंह तंवर ने जीती थी। वर्ष 2019 में यहां से बसपा के कुंवर दानिश अली जीते थे। वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर कुंवर सिंह तंवर ने कांग्रेस के कुंवर दानिश अली को 28,670 मतों के अंतर से हरा कर अमरोहा में जीत दर्ज की।