भारत में एनडीए की जीत के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। प्रचंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा कि ‘तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को बधाई है’। प्रचंड के इस बधाई संदेश पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ‘आने वाले दिनों में नेपाल-भारत के संबंधों को और आगे ले जाने के लिए वो हमेशा ही सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।’
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के आए नतीजे, NDA ने बहुमत के साथ जीती 291 सीटें
प्रचंड के अलावा अन्य नेपाली नेताओं ने भी पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
प्रचंड के अलावा नेपाली कांग्रस के अध्यक्ष और वहां के पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा, नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली, एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधव कुमार एवं नेपाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. बाबूराम भट्टराई ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि मंगलवार को आए परिणामों में एनडीए ने 291 सीटें हासिल की हैं, वहीं विपक्षी गठबंधन ने 234 सीटों पर कब्जा जमाया है। हालांकि इस चुनाव में बीजेपी की सीटों में नुकसान देखने को मिला है। बीजेपी 240 सीटें जीतने में ही कामयाब हो सकी है। 2019 के चुनाव में जहां एनडीए 350 के पार चला गया था। वहीं इस बार वो 300 सीट का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
ये भी पढ़ें- यूपी की 80 सीटों पर परिणाम घोषित, भाजपा ने 33 और सहयोगी दल RLD ने दोनों सीटों पर किया कब्जा
लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव जीते। इस चुनाव में पीएम मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को हराते हुए 1.52 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे दूसरे प्राइम मिनिस्टर हैं, जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आए हैं।