Lucknow News- यूपी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विकास खंडों के 846 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से करीब 50 से अधिक विद्यालयों को इंटर तक अपग्रेड किया गया है। विद्यालयों में इस सत्र से इंटर तक की पढ़ाई शुरुआत कर दी जाएगी। जिसके लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षक कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। राज्य परियोजना निदेशक की तरफ से सभी जिलों के जिला अधिकारियों को जून माह तक भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में मतगणना स्थल पर होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, DGP प्रशांत कुमार ने दी विस्तृत जानकारी!
विज्ञान वर्ग की कक्षाएं होंगी संचालित
महानिदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा, कि सभी जिला शिक्षा परियोजना समिति अपने-अपने जिलों में इंटर तक अपग्रेड हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संविदा पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे। प्रदेश में ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कुछ बालिका विद्यालयों को कक्षा 12 तक अपग्रेड किया गया है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक की 100 बालिकाओं के लिए विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित होने जा रही हैं। इन विद्यालयों में एक चपरासी, एक चौकीदार, एक रसोईया, दो सहायक रसोई, एक केयर टेकर सहित विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पदों पर भर्ती होनी है।
वहीं, दूसरी तरफ समाज कल्याण निदेशालय के अधीन संचालित आश्रम पद्धति विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के आदेश भी जारी किए गए हैं। बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों में संचालित किए जा रहे 94 आश्रम पद्धति विद्यालयों में सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं के 653 पद खाली हैं। इनमें 280 प्रवक्ता के पद और 373 सहायक अध्यापक के पद खाली हैं। इन विद्यालयों में करीब 32 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें 60% अनुसूचित जाति व जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15% सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के प्रवेश लिए जाते हैं।
समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया, कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवक्ताओं और सहायक प्रवक्ताओं की कमी को पूरा करने और नियुक्ति प्रक्रिया को शुरु करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई तक सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास की जा रहे हैं।