लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम कल 4 जून दिन मंगलवार को आएंगे। मतगणना प्रात: 8:00 बजे से शुरू होगी। शांतिपूर्णढंग से मतगणना को लेकर शासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का कहना है कि काउंटिंग स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
सोमवार की दोपहर अपर मुख्य सचिव (गृह) संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि 75 जिलों में 81 जगहों पर मतगणना की व्यवस्था होगी। कुछ जिले ऐसे हैं जहां दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में भारतीय निर्वाचन आयोग के जो भी निर्देश हैं, उसके आधार पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सबसे भीतरी घेरा केंद्रीय सुरक्षा बल, बीच का घेरा पीएसी और सबसे बाहरी घेरा स्थानीय पुलिस के जिम्मे रहेगा। जिस तरह की भौगोलिक स्थिति मतगणना स्थल की होगी उस हिसाब से व्यवस्थाएं की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर वही प्रवेश करेगा, जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत पास होगा।चाहे वह मीडिया का हो या फिर प्रत्याशी की ओर से। महिला मीडिया कर्मियों की चेकिंग महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में पुरुष पुलिसकर्मी नहीं करेगा।
साथ ही साथ इस दौरान यातायात में कोई बाधा न हो, इसके लिए भी पहले से ही सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जगह-जगह पर क्यूआरटी भी तैनात किया गया है। आने-जाने वाले रास्तों पर CCTV से नजर रखी जा रही है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर 112 पीआरवी वाहन तैनात किए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाई जाए, इस पर नजर रखी जा रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 4 जून को देश के सामने होंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम, आइए जानते हैं कैसे होती है मतों की गिनती
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 7 चरणों में हुए चुनाव… शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और हिंसा मुक्त तरीके से संपन्न हुए हैं। इस बार चुनावी हिंसा से जुड़ी कोई घटना नहीं हुई। यह यूपी की बेहतर पुलिस व्यवस्था को दर्शाता है।