लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले सोमवार 3 जून को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि अगली बार से लोकसभा चुनाव अप्रैल के आखिर तक खत्म हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- 4 जून को देश के सामने होंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम, आइए जानते हैं कैसे होती है मतों की गिनती
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2029 में अगला चुनाव अप्रैल के अंत तक खत्म होगा, क्योंकि देश के कई राज्यों में तीव्र गर्मी के कारण मतदान में गिरावट आई है। बता दें कि इस बार आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक थे। इस दौरान उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में भीषण गर्मी थी।
इस बार के चुनाव में बना विश्व रिकॉर्ड
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत कुल 64.2 करोड़ वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 68,000 से अधिक निगरानी दल और 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए करीब 4 लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1692 विमानों का इस्तेमाल किया गया था। चुनाव आयोग ने बताया कि 2024 के चुनाव में केवल 39 स्थानों पर पुनर्मतदान कराने पड़े, जबकि 2019 में 540 बूथों पर पुनर्मतदान हुए थे।
जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा हुआ मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस बार सबसे ज्यादा मतदान हुआ। पिछले 4 दशकों में से इस बार केंद्र शासित प्रदेश में कुल 58.58 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि कश्मीर घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ। CEC ने कहा, ‘2024 के चुनावों के दौरान नकदी, फ्रीबीज, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपए की जब्ती की गई, जबकि 2019 में 3,500 करोड़ रुपए की जब्ती हुई थी।’
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90% से अधिक का निपटारा किया गया।