Etawah News- उत्तर प्रदेश के इटावा में लायन सफारी पार्क में बब्बर शेरनी नीरजा ने चार शावकों को जन्म दिया है। शेरनी के द्वारा जन्में शावकों में एक शावक में कोई हरकत नहीं है और तीन नवजात शावक स्वस्थ्य हैं। निदेशक डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि शावकों के जन्म होने से बब्बर शेरों की संख्या 16 हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- पुणे पोर्श केस : नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए बदला था ब्लड सैंपल!
निदेशक डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया, कि इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेरनी नीरजा ने 4 शावकों को जन्म दिया है। शेरनी नीरजा की मीटिंग गुजरात से आए नर शेर कान्हा से 12 फरवरी से 15 फरवरी के बीच करवाई गई थी। जिसके बाद शेरनी ने बीती देर रात में तीन शावकों को जन्म दिया है। प्रथम शावक ने रात को 9 बजकर 50 मिनट पर जन्म लिया। दूसरे शावक ने रात 10 बजकर 51 मिनट, तीसरे शावक ने आज सुबह 3 बजकर 17 मिनट और चौथे शावक ने सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर जन्म लिया है।
पशु चिकित्सकों की टीम कर रही विशेष देखभाल
उन्होंने बताया कि सभी शावकों की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी नीरजा एवं नवजात शावकों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार पर सफारी पार्क के सलाहकार डॉक्टर सीएन भुवा, पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश के उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर के सिंह एवं सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डॉक्टर रॉबिन सिंह यादव एवं डॉक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा निगरानी रखी जा रही है।
सफारी पार्क में बब्बर शेरों की संख्या हुई 16
सफारी पार्क में नवजात शावकों के जन्म लेने से वर्तमान में बब्बर शेरों की संख्या सोलह हो रही है। उन्होंने बताया कि गुजरात के अतिरिक्त एशियाई शेर का एकमात्र प्रजनन केंद्र उत्तर प्रदेश के इटावा में है, जहां पर इनका सफल प्रजनन हो रहा है।