Kanpur News- यूपी के कानपुर में चोरी करने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। चोर शातिराना अंदाज में तांगा और उस पर लदी 667 किलोग्राम सरिया चुरा ले गए। घटना सीसामऊ इलाके की है। शिकायत करने के बाद पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर-एक्ट और संपत्ति जब्तीकरण में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- सावधान : बम की तरह फट सकता है AC, भूलकर भी न करें ये बड़ी गलतियां!
उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों की अजीबो-गरीब हरकत को देख कर पुलिस भी हैरान है। डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने बताया, कि 31 मई को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि विकास जैन के पास तांगा है। विकास ने सीसामऊ थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था, कि वह तांगे पर 667 किलोग्राम सरिया लेकर जा रहे थे। इस दौरान इलाके के अफीम कोठी चौराहे से कुछ दूरी पर उन्होंने तांगा सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और अपने घर पानी पीने चले गए। कुछ देर बाद वह वापस आए, तो सरिया समेत तांगा और घोड़ा भी गायब था।
सीसीटीवी की मदद से चोरी की घटना का खुलासा
डीसीपी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की। कई सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चोरों की तलाश की गई। इस मामले में टीमों ने छापेमारी शुरु की। पुलिस ने शातिर चोर प्रदीप उर्फ कल्लू, पीयूष सोनकर और इरशाद खान को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इन तीनों के पास से चोरी की सरिया, तांगा और घोड़ा भी बरामद किया गया।
गैंगस्टर-एक्ट और संपत्ति जब्तीकरण में दर्ज हुआ मुकदमा
शनिवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए, डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं थीं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के माल को उन्होंने बाबूपुरवा क्षेत्र में छिपा रखा था। वह इसे 1 जून को बेचने की फिराक में थे, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी प्रदीप पर पहले से ही 6 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे आरोपी इरशाद पर दो मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर-एक्ट के साथ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।