Gorakhpur News- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने गोरखपुर में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सपा प्रत्याशी काजल निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि निषादों का वोट हासिल करने के लिए गोरखपुर में गठबंधन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद को रोने-धोने से वोट नहीं मिलने वाला, जो परिश्रम करेगा वही जीत पाएगा।
यह भी पढ़ें- शकील अहमद हिंदू युवती को अगवा कर ले गया मुंबई, धर्म परिवर्तन करवा कर किया जबरन निकाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
भाजपा के पक्ष में हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान में गोरखपुर के पादरी बाजार बूथ पर अपना मतदान करने के बाद डॉ संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश को मथने के बाद वह सातवें चरण में अपने क्षेत्र गोरखपुर में मतदान कर रहे हैं, उससे यह हो चुका है कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ही बनेगी। 400 पार का परिणाम NDA गठबंधन हासिल करने में सफल होगा और गोरखपुर से भी भाजपा बड़ी अंतर से जीतेगी। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोग गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान कर रहे हैं। इतिहास गवाह है, कि जब भी कोई यहां निषाद पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ा है, निषाद समाज के लोगों ने उसे पटकनी देने और योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताया है।
गलतफहमी में न रहे समाजवादी पार्टी
मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि उसने गोरखपुर की सीट 2018 में जीती थी। उसे सफलता तब मिली थी जब सपा के साथ बसपा और पीस पार्टी के साथ निषाद पार्टी चारों मिलकर चुनाव लड़ रहे थे। सिर्फ सपा-बसपा का गठबंधन नहीं था, इसलिए मौजूदा समय में निषाद समाज के लोग निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले।