दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को नोएडा कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में नोएडा की कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान के घर को कुर्क करने का आदेश दिया है, जिसके बाद अब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
नोएडा के पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में दर्ज है केस
दरअसल नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस के खिलाफ केस दर्ज है। अनस पर पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट करने और अमानतुल्लाह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में कोर्ट ने CRPC-81/82 के तहत अमानतुल्लाह खान के घर को कुर्क करने का आदेश दिया है।
बता दें कि इस मामले में नोएडा पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं, जो लंबे वक्त से अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस को तलाश करने में जुटी हैं। पिछले दिनों नोएडा पुलिस आप विधायक अमानतुल्लाह और बेटे की तलाश में उनके घर भी गई थी, लेकिन वहां से पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा था। इतना ही नहीं दोनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं।
अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट जारी कर रखा है। इस मामले में पेट्रोल पंप कर्मियों की तरफ से मिली शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाहह खान और उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया था।
क्या है पूरा मामला
FIR के मुताबिक, आरोप है कि विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस सुबह अपनी ब्रेजा कार में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आया था। लाइन में ना लगकर विधायक के बेटे ने सेल्समैन को गाली दी और पहले अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने की बात कही। इस पर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में आएं, आपकी गाड़ी में तेल भर दिया जाएगा। इसके बाद विधायक बेटे ने सेल्समैन को मारना शुरू कर दिया और वहां रखी कार्ड मशीन भी तोड़ दी। सीनियर स्टाफ ने झगड़े को शांत कराकर पुलिस को कॉल की। जब तक पुलिस आई, तब तक वह अपना रौब दिखाते हुए पेट्रोल पंप मैनेजर से अपने विधायक पिता अमानुतल्ला खान से बात करवाने लगा।
इसके बाद अनस ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को भी मौके पर बुला लिया। आरोप है कि अपने समर्थकों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे विधायक अमानतुल्लाह खान ने पेट्रोल पंप मैनेजर को धमकी दी।