वाराणसी: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसको देखते हुए 30 जून को चुनाव प्रचार थम गया है। अंतिम चरण में देश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमें से यूपी की 13 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी कड़ी में काशी में 100 प्रतिशत वोटिंग को लेकर गंगा आरती के बीच वोटर्स को जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार अभियान समाप्त कर आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, कन्याकुमारी में लगाएंगे ध्यान!
बता दें कि अंंतिम चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग होना है। वोटिंग से पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। चुनाव आयोग दिन रात एक कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। इसमें विभिन्न समाजसेवी संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है। भीषण गर्मी के चलते लोगों से प्रात: काल ही मतदान करने की अपील की जा रही है। इस कड़ी में प्रतिदिन काशी के गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में 1,100 दीप जलाकर लोगों को 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरा प्रशासनिक तंत्र जुटा हुआ है। हर विभाग द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिसकी बानगी आज काशी के दशाश्वमेध घाट पर देखने को मिली।
यह भी पढ़े; काशी के मतदाताओं के लिए पीएम मोदी ने जारी किया वीडियो संदेश, कहा- ‘1 जून को नया रिकार्ड बनाना है’
1,100 दीप जलाकर लोगों को 100 प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित करने का बीड़ा गंगा सेवा निधि नाम के संगठन ने उठाया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि वोटर्स को जागरूक करने के उद्देश्य से गंगा सेवा निधि ने 1,100 दीप जलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।