लोकसभा चुनाव 2024: सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होना है। इससे पहले गुरुवार 30 मई को चुनाव प्रचार थम गया है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी वोटिंग होनी है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 1 जून को यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसी के साथ दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए भी वोट पड़ेंगे। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार अभियान अब थम गया है।
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष में भारत का दबदबा !, अग्निबाण रॉकेट की सफल लॉन्चिंग, जानें इसकी खासियत
यूपी की 13 सीटों पर 1 जून को वोटिंग
उत्तर प्रदेश की जिन 13 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज सीटें हैं। 13 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 2 आरक्षित हैं।