Meerut News- मेरठ में पिता की डांट-फटकार से नाराज 3 नाबालिग बेटियां घर छोड़ निकल गई। घर से भागने के बाद खुद को छुपाते-छुपाते गन्ने के खेत में छिप गई। इस बीच पिता की गुहार के बाद पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरने से 15 श्रद्धालुओं की मौत, हाथरस से शिव खोड़ी जा रहे थे तीर्थयात्री
यूपी के मेरठ में पिता की डांट-फटकार से नाराज 3 बेटियां कहीं और जाने का फैसला लेते हुए घर छोड़कर निकल गई। लोगों की नजरों से बचने के लिए सभी रात भर गन्ने के खेत में छिपी रहीं, इस बीच बेटियों के न मिलने पर पिता ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तीनों को अगले दिन खेत से बरामद कर लिया। बेटियों ने पिता के साथ न रहने की बात कही। इस पर पुलिस ने तीनों को उनकी नानी को सौंप दिया। बताते चलें कि तीनों बेटियां अभी नाबालिग हैं।
10 महीने पहले हुई थी मां की मौत
पुलिस के मुताबिक तीनों बेटियां अभी नाबालिग हैं। पिता के काम पर जाने के बाद तीनों बहने मंगलवार को अचानक घर से कहीं निकल गईं। शाम को काम से वापस आने के बाद घर पर बेटियों के न मिलने पर परेशान पिता ने घण्टों उनकी तलाश की। उनके न मिलने के बाद पिता ने पुलिस से मदद की अपील की। इसके बाद पुलिस ने तीनों बच्चियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने तीनों को गांव के बाहर गन्ने के खेत से बरामद कर लिया है। बच्चियों ने पुलिस को बताया कि 10 महीने पहले उनकी मां की मौत हो चुकी है, इसके बाद से वह अकेली पड़ गईं हैं।
पिता की डांट से परेशान थी बेटियां
पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चियां अपने पिता की डांट से परेशान रहती थी। इसी डांट से बचने के लिए तीनों घर से भागी थीं। वे दूसरे शहर में जाकर सुकून से रहना चाहती थीं। घर से भागकर तीनों गांव के बाहर गन्ने के खेत में छिप गईं थीं और अगले दिन गांव से बाहर निकलने वाले थी। इस बीच पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया। थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों ने बताया, कि वे अब पिता के साथ नहीं रहना चाहती हैं, इसके बाद उन्हें उनकी नानी के सुपुर्द कर दिया गया।