जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां शिव खोड़ी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के हाथरस के बताए जा रहे हैं। हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष में भारत का दबदबा !, अग्निबाण रॉकेट की सफल लॉन्चिंग, जानें इसकी खासियत
बस में सवार थे यूपी के हाथरस के 60 तीर्थयात्री
जानकारी के अनुसार, यूपी के हाथरस से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। बस में करीब 60 लोग सवार थे और ये सभी रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रहे थे। जब बस जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चोकी चोरा क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी तंगड़ी मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और बस 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार मचने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को फिलहाल अखनूर अस्पताल और जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।