Shamli News- सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत की अफवाह फैलाई जा रही है। आपको बताते चलें कि यूपी के शामली जिले में एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत की अफवाह फैला दी गई। आरोपी ने मुख्यमंत्री के फोटो को एडिट करते हुए उस पर फूल-माला चढ़ा दी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- रामपुर- SHO की पिटाई करने वाली महिला सिपाही ने निलंबन के बाद किए कई शर्मनाक खुलासे, वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
पुलिस के मुताबिक बुधवार को एक राजनीतिक पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप पर फेक संदेश प्रसारित किया गया, व्हाट्सअप पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उठाई गई, एक फोटो वायरल की गई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर हार चढ़ाते हुए, बताया कि गया कि रात के समय उनकी मृत्यु हो गई है। सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने के उद्देश्य से साझा की गई, इस तस्वीर के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के चलते रेलगाड़ी का लोको पायलट हुआ बेहोश, महोबा रेलवे स्टेशन पर ढ़ाई घंटे रुकी रही ट्रेन
थानाध्यक्ष कैराना वीरेंद्र कसाना ने बताया कि सोशल मीडिया प्रोफाइल और फोन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान कर ली गई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के बताया कि वायरल पोस्ट की जांच के बाद संज्ञान में आया, कि गांव आल्दी निवासी प्रदीप कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री को लेकर अफवाह फैलाई और फोटो वायरल की। जिसके खिलाफ नाराज लोगों ने आपत्ति जताई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद कैराना कोतवाली में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है।