Meerut News- मेरठ शहर के टीपीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के पुट्ठा गांव में एक मकान में एलएंडटी कंपनी के सुपरवाइजर का सड़ा-गला शव मिला। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुपरवाइजर का सड़ा-गला शव
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले उमेश दास शर्मा एलएंडटी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। पिछले दो महीने से उमेश टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित पुट्ठा गांव में सोहनवीर चौधरी के मकान में किराए पर रह रहे थे। बुधवार को गांव के लोगों ने मकान से दुर्गंध महसूस की और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो वह अंदर से बंद मिला। इसके बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर सुपरवाइजर का सड़ा-गला शव पड़ा मिला। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल की।
ज्यादा शराब पीने से हुई मौत
सुपरवाइजर का सड़ा-गला शव मिलने के मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सभी सवालों का जवाब मिलेगा। वहीं पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने के बाद शव के पास शराब की बोतल, गिलास और नमकीन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि लोगों ने बताया कि लगभग पांच दिन से उमेश को किसी ने नहीं देखा था। वहीं थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर