Gorakhpur News- आज बुधवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर सीएम ने अभिभावक के रूप में वहां आए बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया, तो वहीं अपने हाथों से बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट की।
यह भी पढ़ें- गौवंश-संरक्षण के लिए वेबसाइट का शुभारंभ, 33 करोड़ गौ-मतदाताओं से जुड़ने की शंकराचार्य ने की अपील
महायोगी गुरु गोरखनाथ का लिया आशीर्वाद
मंगलवार को दिनभर यूपी और बिहार में चुनाव-प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ रात में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। मंदिर-परिसर स्थित अपने आवास में रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार सुबह महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया। हर बार की तरह वह मंदिर-परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान श्रीनाथ जी के मुख्य मंदिर के पास उनकी नजर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं पर पड़ी, तो वह उनका कुशलक्षेम जानने उनके पास पहुंच गए।
बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ चॉकलेट भेंट की
बताते चलें कि गोरखपुर मंदिर में दर्शन करने के लिए यूपी और बिहार राज्य से कई श्रद्धालु अपने बच्चों के साथ दर्शन करने आए थे। इन सभी बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास बुलाया और उनसे बातचीत की। यही नहीं, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार से आशीर्वाद दिया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खूब मन लगाकर पढ़िए और खूब आगे बढिए। बता दें कि बच्चों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और बुधवार को भी उन्होंने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर विदा किया।
हमेशा कि तरह गोशाला में गोवंशों से मिले योगी
आपको बताते चलें कि गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी गोशाला में गोवंश को उनके नाम से आवाज देकर अपने पास बुलाते हैं और उन्हें रोटी-गुड खिलाकर उनकी सेवा करते हैं। मुख्यमंत्री ने गोशाला के स्वयंसेवकों को भीषण गर्मी में गोवंश की देखभाल के लिए उठाए जाने वाले जरुरी कदमों को लेकर भी निर्देशित किया।