नई दिल्ली: 2014 और 2019 की तरह इस बार भी पीएम मोदी चुनाव प्रचार समाप्त करने के बाद दो दिनों की आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे। इस बार पीएम मोदी कन्याकुमारी में दो दिनों तक ध्यान लगाएंगे। इसको लेकर उनके कार्यक्रम की तिथि भी तय कर दी गई है। छठे चरण का चुनाव 1 जून को होना है। वहीं, चुनाव प्रचार 30 जून को समाप्त हो जाएगा। अंतिम चरण का चुनाव प्रचार करने के बाद पीएम 30 जून को ही कन्याकुमारी रवाना होंगे। यहां वह 1 जून तक रुक कर ध्यान लगाएंगे।
पीएम मोदी की यह यात्रा पूरी तरह से धार्मिक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में महासागर के मध्य उभरी विशाल चट्टान पर बैठकर ध्यान लगाएंगे। पीएम जिस शिला पर बैठेंगे, उसी पर बैठ कर स्वामी विवेकानंद ने भी ध्यान लगाया था। पीएम 30 जून को अपनी आखिरी जनसभा पंजाब के होशियारपुर में करेंगे, फिर वह यहीं से ही कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है…जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान समाप्त करने के बाद अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर जा रहे हैं। इसके पहले भी वह 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद महाराष्ट्र के प्रतापगढ़ पहुंच कर ध्यान लगाया था। वहीं, 2019 वह केदारनाथ पहुंचे थे, यहां उन्होंने गुफा में बैठ कर ध्यान लगाया था। अब 2024 में पीएम मोदी कन्याकुमारी जा रहे हैं। जहां वह दो दिनों के लिए आध्यात्मिक प्रवास पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: मेगा रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ दरबार में किए दर्शन
132 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने यही किया था तप
पीएम मोदी समुद्र तट से 500 मीटर अंदर स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल हॉल में ध्यान लगाएंगे। यहां पीएम 31 मई की शाम से 1 जून की शाम तक यानी 24 घंटों तक ध्यान लगाएंगे। ठीक इसी स्थान पर 132 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने भी ध्यान लगाया था। स्वामी जी यहां तब तीन दिन रुके थे। उन्होंने यहां 1892 में 25, 26 और 27 दिसंबर को घोर साधना की थी। कहा जाता है तभी उन्हें भारत माता के दिव्य अवधारणा की अनुभूति हुई थी।