लखनऊ: आज देश भर में आजादी के महानायक स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती मनाई जा रही है। इसको लेकर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश भर के तमाम दिग्गज नेताओं ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक में हुआ था। वह एक महान क्रांतिकारी थे। अंग्रेज सावरकर के नाम से ही भय खाते थे। तभी उन्हें कालापानी की सजा दी गई। साथ ही उन्हें अनेकों यातनाएं देकर प्रताड़ित किया गया। वीर सावरकर छात्र जीवन से ही आजादी के आंदोलन में जुट गए। उस समय के प्रखर राष्ट्रवादी नेता लोकमान्य तिलक से वह बहुत प्रभावित थे।
स्वतंत्रता संग्राम के अलावा स्वातंत्र्य वीर सावरकर का भारतीय साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने मेरा आजीवन कारावास, 1857 का समर, काला पानी, जीवन संघर्ष, हिन्दुत्व, प्रतिशोध नामक की कई पुस्तकें लिखीं। उन्होंने भारतीयों के बीच क्रांति की ज्वाला जलाने के लिए “द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस” नाम की एक पुस्तक भी लिखी थी। जो 1857 के संग्राम की याद दिलाती थी। लेकिन, ब्रिटिश हुकूमत ने इस पुस्तक के प्रकाशन व बिक्री पर बैन लगा दिया था।
वीर सावरकर की जयंती पर उनके द्वारा की गई देश की सेवा को याद करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नमन किया है। पीएम ने लिखा ‘मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’
मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/IF2GOK53Bn
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2024
वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए लिखा ‘असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!क्रांति के मुकुट-मणि वीर सावरकर के असाधारण संघर्ष ने लोगों के मन में देश की आजादी के लिए अथाह देशभक्ति का दीप प्रज्वलित किया।’
असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
क्रांति के मुकुट-मणि वीर सावरकर के असाधारण संघर्ष ने लोगों के मन में देश की आजादी के लिए… pic.twitter.com/PfD5FwaOen
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 28, 2024