तय नियमों को मानने में लापरवाही बरतने वाले बैंकों पर RBI की सख्ती जारी है। इसी क्रम में अब प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के निशाने पर आ गए हैं। इनमें से एक ICICI Bank है और दूसरा Yes Bank, जिनपर RBI ने करीब दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कस्टमर्स सर्विसेज के लिए तय निर्देंशों का अनुपालन ठीक ढंग से ना करने के चलते इन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय बैंक ने ऋण से संबंधित मानकों का पालन न करने के कारण ICICI Bank पर 1 करोड़ रुपए और ग्राहक सेवा से जुड़े मानकों के उल्लंघन के कारण निजी क्षेत्र के एक और बैंक Yes Bank पर 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंकिंग नियामक की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
RBI ने इस कारण से की कार्रवाई
RBI की ओर से निजी क्षेत्र के दोनों बड़े बैंकों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए बताया गया कि ICICI Bank और Yes Bank कस्टमर सर्विसेज, आंतरिक और ऑफिस अकाउंट से जुड़े नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में दोनों की जांच की और पाया कि ग्राहक खाते में पर्याप्त राशि ना होने के बावजूद बैंक ने चार्ज वसूल किए। इसके अलावा भी कई अनुपालन कमियां उजागर हुई हैं।
बता दें कि रिजर्व बैंक के 31 मार्च 2022 तक के पर्यवेक्षी निरीक्षण में दोनों बैंकों द्वारा उल्लंघन का मामला सामने आया था। इसमें रिजर्व बैंक ने पाया कि ICICI Bank ने कुछ संस्थानों को परियोजनाओं के लिए परिकल्पित बजट साधनों के बदले या वैकल्पिक बजट संसाधन को देखकर ऋण मंजूर किया। परियोजनाओं की व्यवहार्यता और पात्रता सुनिश्चित किए बगैर ये ऋण दिया गया।
वहीं येस बैंक में नियामक ने पाया कि बैंक ने बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस की शर्तें पूरी नहीं कीं। बैंक ने ग्राहकों के नाम पर शून्य बैलेंस के कुछ आंतरिक खाते खोले। यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में खामी को देखते हुए की गई है और इसका मकसद बैंक द्वारा ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या समझौते की वैधता प्रभावित करना नहीं है।