Varanasi News- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के साथ संवाद किया। दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस की पहल पर आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता और उनकी यूनिफॉर्म विश्वास का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने देश व समाज के लिए खुद को समर्पित किया है।
यह भी पढ़ें- पंजाब की AAP सरकार के कैबिनेट मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, 21 वर्षीय युवती का यौन शोषण करने का आरोप!
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव-प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अधिकवक्ता समाज से संवाद किया। बता दें कि दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस की पहल पर अधिवक्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने अधिवक्ता समाज की ताऱीफ करते हुए कहा कि अधिवक्ता और उनकी यूनिफॉर्म विश्वास का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने देश व समाज के लिए खुद को समर्पित किया है। अधिवक्ताओं से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अधिवक्ताओं की प्राथमिकता में हैं और अधिवक्ता उनकी प्राथमिकता में हैं। आजादी की लड़ाई में अधिवक्ताओं ने प्रैक्टिस रोक कर देश को पूरा समय दिया था।
अधिवक्ता समाज की तारीफ करते हुए उन्होंने ने कहा कि हमें भी न्याय के लिए अधिवक्ता के पास जाना पड़ता था। उनके चैंबर को देखकर लगता था कि यह दूसरों के लिए लड़ते हैं, लेकिन सुविधा के अभाव में ही काम करते हैं। चैंबर में ही दिन में ही सूरज और चांद दिखाई देते थे, फिर भी मौसम की परवाह किए बिना अधिवक्ता काम करते थे। फिर हमने कहा कि यदि कोर्ट का भवन बनेगा, तो अधिवक्ता के चेंबर को भी इससे जोड़ा जाए। बेंच और बार में संतुलन होना चाहिए। अधिवक्ताओं के चेंबर निर्माण के लिए भी सरकार ने धनराशि उपलब्ध कराई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर विश्व स्तरीय लॉ यूनिवर्सिटी बना रहे हैं। हमारा प्रयास है कि वह देश के लिए मानक बने। वहां से अच्छे अधिवक्ताओं की टीम पैदा हो। मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान में किए गए प्रदेश सरकार के कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण के लिए झांसी, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, देवरिया, बलरामपुर, गोरखपुर में पैसा रिलीज कर दिया है।
इस सम्मेलन कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ अवधेश सिंह, द सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय, द बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह, महामंत्री कमलेश सिंह, कमिश्नरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी, सेल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद राम त्रिपाठी, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता, बार कौंसिल सदस्य हरिशकंर सिंह, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, विनोद कुमार पांडेय आदि अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।