वाराणसी कचहरी में स्थित बनारस क्लब में रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों की तरफ से ‘भारत राइज इन ग्लोबल डिप्लोमेसी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “भारत का ग्रोथ रेट 7 फीसदी के साथ दुनिया में नंबर एक पर है।”
ये भी पढ़ें- दूरसंचार कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल्स रोकने का निर्देश, केंद्र ने उठाए सख्त कदम
जी-20 समिट का जिक्र करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि “जी-20 को देश के करीब 60 शहरों में आयोजित किया गया, लेकिन इस समिट में शामिल होने वाले देश बनारस में हुए अपने स्वागत को लेकर खूब चर्चा करते हैं। यहां हुए कार्यक्रम का उनपर खासा प्रभाव पड़ा है।” उन्होंने कहा कि “दुनिया में इस वक्त अस्थिरता का माहौल है, लेकिन भारत तेजी से विकास कर रहा है।”
‘ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत के साथ दुनिया में शीर्ष पर’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि “महामारी के बाद कई देशों की अर्थव्यवस्था बिखर गई, लेकिन अगर भारत देश की बात करें तो यहां कुछ अलग ही दिखाई देता है। दुनिया में बड़ी इकॉनमी की बात करें तो हमारा ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत के साथ दुनिया में शीर्ष पर है। हमारे व्यापार में भी प्रगति हुई है।” उन्होंने कहा कि “भारत में प्रतिदिन 28 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा है। प्रतिदिन 14 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष 8 नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं और हर साल 2 शहरों में मेट्रो का विस्तार हो रहा है।”
‘देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है’
विदेश मंत्री ने कहा कि “2014 के पहले देश के अंदर आत्मविश्वास की कमी थी, लेकिन आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है। पूरी दुनिया हमसे रिश्ते जोड़ना चाहती है। आज अमेरिका से हमारे रिश्ते बेहतर हुए हैं तो रूस भी हमारा मित्र है। यूक्रेन, ईरान और इजराइल सभी को हमारी जरूरत है। यूक्रेन में फंसे हुए 22,500 भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के जरिए सुरक्षित वापस लाया गया था। ये तभी मुमकिन हो पाया जब आपके द्वारा सही नेतृत्व का चयन किया गया।”