Kanpur News- यूपी के कानपुर में शुक्रवार को कुछ ही घंटों के अंतराल में अलग-अलग गंगा के घाटों पर स्नान करने गये 8 युवकों की मौत हो गई थी। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को तालाबों, पोखरों व गंगा नदी के किनारे जागरुकता अभियान चलाया। पुलिस ने खास कर बच्चों को प्रेम-पूर्वक समझाया कि अगर तैरना नहीं आता है, तो नदियों व पोखरों में स्नान करने से बचें।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज- डिप्टी सीएम प्रसाद मौर्य सहित भाजपा दिग्गजों ने किया मतदान, बोले 6वें चरण में विपक्ष चारों खाने चित्त
8 युवकों की गंगा में डूबने से हुई मौत
बताते चलें कि कानपुर जनपद के आकिंन गंगा-घाट, खेरेश्वर-घाट और बाबा-घाट पर शुक्रवार को भीषण गर्मी में स्नान करने आए 8 युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी। यह सभी घटनाएं कुछ ही घंटों के अंतराल पर घटी। इनमें आकिंन-घाट पर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हुई थी। इन घटनाओं को देखते पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने सभी डीसीपी को निर्देश दिए कि जागरुकता अभियान चलाया जाए।
बचाव के लिए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
आदेश का अनुपालन करते हुए सभी डीसीपी ने पुलिस बल के साथ गंगा नदी, पोखरों, तालाबों व नहरों में स्नान कर रहे लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। पुलिस ने खासकर बच्चों को स्नेह-पूर्वक समझाकर सचेत किया, कि अधिक गहराई में जाने से बचें, हो सके तो घर पर ही इस भीषण गर्मी में स्नान करें। आस-पास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों को भी समझाया गया कि छोटे बच्चों को नहर में न जाने दिया जाए। इसके साथ ही सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा गोता-खोरों का उत्साहवर्धन करते हुए बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
गोता-खोरों को उत्साहवर्धन के लिए टी-शर्ट भेंट
गंगा नदी के किनारे बसे गोता-खोरों को उत्साहवर्धन के लिए टी शर्ट भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस ने गंगा स्नान कर रहे युवकों को बताया कि गंगा की धारा बहुत तेज होती है। इसलिए अधिक गहराई में स्नान करने से बचें और गंगा में तभी स्नान करें, जब तैरना जानते हों। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी गंगा-घाटों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गोताखोरों को भी सचेत किया गया है।