Amethi News- उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान हुआ है, लेकिन अब भी आदर्श आचार-संहिता और धारा 144 लागू है। इसके बाद भी निमयों की अनदेखी करते हुए विपक्षी गठबंधन प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा द्वारा लोगों की भारी भीड़ के साथ जनसभा की गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे किशोरी लाल शर्मा सहित 13 नामजद और 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी नेता फवाद हुसैन ने CM केजरीवाल की पोस्ट को रिपोस्ट कर किया समर्थन, भारत से मिला करारा जवाब!
5वें चरण का मतदान समाप्त होने के बावजूद मतगणना होने तक सभी जनपद में धारा 144 के साथ-साथ आदर्श आचार-संहिता प्रभावी है। ऐसे में किसी के द्वारा कोई भी जनसभा, रैली अथवा भीड़ स्थानीय पुलिस प्रशासन की अनुमति के बगैर नहीं कर सकता। इसी बीच 24 मई की शाम लगभग 5 बजे अमेठी जिले के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की ओर से मंगरौली चौराहे पर बिना अनुमति के जनसभा का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें- मनी लांड्रिंग केस में महिला को सुनाई गई 80 महीने जेल की सजा, लंदन की कोर्ट का फैसला
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और थाना बाजार शुकुल के पुलिस उप-निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय की तहरीर पर किशोरी लाल शर्मा, मजहर अहमद, इकरार अहमद, बेचू खान, एराफ, सलमान अहमद के साथ रईस अहमद, वासिफ, इब्राहिम गुर्जर, मोहम्मद शाहिद, इजराउल हक उर्फ कलूट बाबू, दानबाबू, मेराज और बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।