Balia News- बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाया गया, संविधान ही लागू होगा, भारत के अंदर शरिया कानून हम लागू नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें- कोलकाता की अनसूया सेनगुप्ता ने ‘कान्स’ में रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, कि कांग्रेस और सपा का घोषणा पत्र पढ़िए, ये लोग देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। कहते हैं कि सत्ता में आएंगे तो एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण काट कर मुसलमानों को देंगे। ये धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कर रहे हैं। बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी।
अपने आक्रमक रुख में उन्होंने कहा कि पर्सनल लॉ भी लागू करने की बात विपक्षी गठबंधन वाले कर रहे हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि जो खान-पान अल्पसंख्यक खाता है, बहुसंख्यक नहीं खाता। ये एक जगह आकर ठहर जाते हैं। जब कोई मुसलमान गोकशी का दुस्साहस करता है, तो हिन्दू डर जाता है। हिन्दू कहता है कि जन्म-जन्म का नाता है, गाय हमारी माता है। योगी ने लोगों से सवाल किया कि गोकशी करने वालों को स्वतंत्रता देंगे क्या? उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का पुण्य जो आपसे जुड़ा है, विपक्षी गठबंधन को वोट देने से वह पाप में बदल जाएगा। ऐसी भूल मत करना।
योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, कि जिसे भारत माता के प्रति गौरव का भाव है, वह अगले छह दिन देश के लिए देगा। प्रतिदिन तीन घण्टे दस-दस परिवारों से संपर्क करना है। राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए कमल के चिन्ह पर बटन दबाने के लिए प्रेरित करना है। सभा में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को याद करते हुए कहा कि बलिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के जरिए जुड़ रहा है। बलिया वाटर-वे से जुड़ा है। यहां मेडिकल कालेज की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।