Etawah News- इटावा जनपद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 118 लोहरीपुरा के पास स्लीपर बस आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकराने के बाद बस में अचानक से आग लग गई। आग लगने से बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कंडक्टर बुरी तरह से झुलस गया। इसके अलावा बस में सवार 11 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि अचानक से आग लगने के कारण ये सभी बस में फंस गए थे।
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी के बयान पर CM योगी ने साधा निशाना, कहा- ‘विपक्षी गठबंधन की राजनीति हिन्दू विरोध पर आधारित’
मौके पर पहुंचे एक्सप्रेस-वे के अधिकारी व यूपीडा की एम्बुलेंस थाना प्रभारी मंसूर अहमद अपनी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला और स्लीपर बस में लगी आग पर काबू पाया। इस हादसे में चालक नासीर खां की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं परिचालक अनिल कुमार उर्फ सुधांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार अन्य घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस व 108 एंबुलेंस द्वारा सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंः- देश के नाम बड़ी उपलब्धि, भारत के पहले सर्जिकल रोबोट ने 100 सफल कार्डियेक सर्जरी कर रचा इतिहास
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक चौबिया मंसूर अहमद ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस लखनऊ से दिल्ली के लिए जा रही थी, तभी चौपला के पास चैनल नंबर 118 लोहरीपुरा के पास पहुंचते ही आगे-आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन से जा टकराई गई। इस टक्कर के बाद बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बस में बैठे सवारियों में अफरातफरी मच गई और कुछ लोगों ने शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई और जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।