”कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024” भारत के लिए बेहद खास रहा। इस फिल्म महोत्सव में भारत की एक बेटी ने इतिहास रच दिया है। कान्स में कोलकाता की ‘अनसूया सेनगुप्ता’ ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है।
ये भी पढ़ें- ‘सिंघम अगेन’ में बाजीराव सिंघम के लुक में दिखे अजय देवगन, फर्स्ट लुक आया सामने!
‘कान्स’ में अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय
बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की हिंदी भाषा की फिल्म “द शेमलेस” के लीड स्टार्स में से एक अनसूया सेनगुप्ता कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। अनसूया की ये उपलब्धि भारत के लिए बड़े गर्व की बात है।
कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म में अनसूया ने रेणुका की भूमिका निभाई है। उन्होंने नेटफ्लिक्स शो ”मसाबा मसाबा” का सेट डिजाइन किया था। अनसूया ने मुंबई में प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया है। वह फिलहाल गोवा में रहती हैं। अनसूया ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
महोत्सव में भारतीय सिनेमा के कई अभिनेता हुए थे शामिल
श्याम बेनेगल की ”मंथन” को रिलीज के करीब 48 साल बाद इस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग मिली। समारोह में भारतीय सिनेमा के कई अभिनेता, प्रभावशाली लोग और उद्यमी शामिल हुए। महोत्सव में भारतीय फिल्मों और कलाकारों को कई श्रेणियों में नामांकित किया गया था।
यूके बेस्ड इंडियन फिल्ममेकर मानसी माहेश्वरी की एनिमेटेड फिल्म ‘बनीहुड’, करन कंधारी की ‘सिस्टर मिडनाइट’, मैसम अली की डेब्यू फिल्म ‘इन रिट्रीट’, पालौमी बसु और सीजे क्लर्क की ‘माया- द बर्थ ऑफ सुपरहीरो’ का भी कांस में जलवा देखने को मिला।