टाटा समूह की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। एयर इंडिया ने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस भी दिया जाएगा।एयर इंडिया ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।
ये भी पढ़ें- इंडिगो के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान, मुनाफा 106 प्रतिशत बढ़कर हुआ 1,895 करोड़
वेतन में होगी वृद्धि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी सीनियर कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर्स की सैलरी में हर महीने 5 हजार रुपये से लेकर 15000 रुपए तक का इजाफा करेगी। बता दें कि जनवरी 2022 में टाटा समूह के एयर इंडिया का अधिग्रहण करने के बाद कर्मचारियों का ये पहला अप्रैजल होगा।
परफॉरमेंस के आधार पर मिलेगा बोनस
रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया के सीएचआरओ रवींद्र कुमार जीपी ने कहा है कि वेतन में वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएगी। इसके साथ ही पर्सनल परफॉरमेंस के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी बोनस भी देगी। सीएचआरओ ने बताया कि एयर इंडिया अगले पांच साल में खुद को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया में है, जिसे देखते हुए कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हें प्रतिस्पर्धी वेतन वृद्धि दे रही है।
स्टाफ का वार्षिक मूल्यांकन चालू
विमानन कंपनी एयर इंडिया ने ग्राउंड स्टाफ, केबिन क्रू और पायलटों के अलावा उन कर्मचारियों का वार्षिक मूल्यांकन करना चालू कर दिया है, जो 31 दिसंबर 2023 से पहले कंपनी में शामिल हुए हैं। बता दें कि इस समय एयर इंडिया में करीब 18,000 कर्मचारी हैं।