नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कोर्ट ने 2010 के बाद जारी किए गए OBC प्रमाण पत्रों को रद्द करने के आदेश के बाद भाजपा टीएमसी सरकार के खिलाफ हमलावर है। भाजपा ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम लीग के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
आज गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट करके ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने ओबीसी कोटा उपश्रेणी के अंतर्गत मुसलमानों को दिए गए ओबीसी आरक्षण को निरस्त कर दिया है। हाई कोर्ट ने 2010 से 2024 तक पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को जारी किए गए ओबीसी प्रमाणपत्र भी निरस्त कर दिए हैं। ये दोनों फैसले बताते हैं कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार गैर-संवैधानिक रूप से तुष्टीकरण को आगे बढ़ा रही थी, या कह सकते हैं कि मुस्लिम लीग के एजेंडे को बढ़ा रही थी।
Calcutta High Court’s decision to cancel OBC reservation for Muslims is a landmark step towards upholding constitutional principles. It exposes the appeasement politics and divisive agenda of Mamata Didi’s government, resembling tactics of the Muslim League.
The Constitution… pic.twitter.com/svSwEjktIW
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 23, 2024
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव में बड़े स्पष्ट शब्दों में इस मुद्दे को उठाया कि कैसे घमंडिया गठबंधन तुष्टीकरण नीति के तहत संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हाई कोर्ट के फैसले के बाद ममता बनर्जी का यह कहना कि वो इस फैसले को नहीं मानती हैं। क्या वो संविधान से ऊपर हैं। संविधान में धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी संविधान की कॉपी लिए घूम रहे हैं। लेकिन, इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी।