Lucknow News- अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया पर दिए गए बयान को लेकर समर्थकों में नाराजगी है। राजा भईया के समर्थकों की नाराजगी के बाद प्रतापगढ़, अमेठी और अब मिर्जापुर लोकसभा सीट की राजनीति पर असर दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- भाजपा को मां समझते हैं कार्यकर्ता, पार्टी से नाराज नहीं हो सकते- स्वतंत्रदेव सिंह
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के बयान से नाराज हैं राजा भईया के समर्थक
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के बयान से नाराज जनसत्ता दल के मिर्जापुर जनपद के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा ने सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी को राजा भईया की पार्टी का समर्थन-पत्र सौंप दिया है। आपको बताते चलें कि अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में राजा भैया के समर्थकों का नाराज होकर उनके विरुद्ध प्रचार करना, चुनाव परिणाम पर असर डाल सकता है। बता दें कि एनडीए में शामिल अनुप्रिया पटेल की अपना दल सोनेलाल उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर चुनाव लड़ी रही है।
वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राजा भईया को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर जीत रही है। पिछली बार भी अपने दम पर ही जीते थे।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर- जनता से अमित शाह की जगदम्बिका पाल को जीताने की अपील, बोले इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ हो गया
प्रतापगढ़ की आमसभा में अनुप्रिया पटेल ने दिया था बयान
आपको बताते चलें कि अमेठी लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान राजा भईया ने किसी भी पार्टी का समर्थन करने से मना कर दिया था। अपने बयान में उन्होंने कहा था कि उनके समर्थक जिधर जाना चाहे जा सकते हैं, उनकी ओर से कोई रोक नहीं है। उसके बाद ही प्रतापगढ़ में आमसभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बयान देते हुए कहा कि राजा ईवीएम से पैदा होते हैं।
सनातन पर बेतुके बयान देने वालों पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़, कहा- वर्तनाम समस्याओं से निपटने के लिए वेदांत ही समाधान