Education:- शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (Higher Education) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें पात्र उम्मीदवार अपनी डिटेल्स भर निर्देशानुसार आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार यह पुरस्कार देश भर के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों/पॉलिटेक्निक के सभी संकाय सदस्यों के लिए है।
जिसमें विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र के साथ 50000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है। रजिस्ट्रेशन सहित अन्य अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट awards.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की योग्यता-
1- रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति को नियमित संकाय का सदस्य होना चाहिए।
2- स्नातक /या स्नातकोत्तर स्तर पर कम से कम 5 वर्ष का पूर्णकालिक शिक्षण अनुभव होना चाहिए।
3- पुरस्कारों के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4- कुलपति/निदेशक/प्रिंसिपल (नियमित या कार्यवाहक) आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
चयन प्रक्रिया-
1- उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
2- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में से पुरस्कार विजेताओं के अंतिम रूप से फाइनल करने के लिए ‘जूरी’ की समिति होगी। जिसकी तरफ से उन्हें चयन किया जाएगा।
20 जून आवेदन की अंतिम तारीख-
पुरस्कारों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 जून है। प्रत्येक वर्ष कुल 35 पुरस्कार (श्रेणी-I में 25 और श्रेणी-II में 10) प्रदान किए जाते हैं। बता दें कि चयनित पुरस्कार विजेताओं को भारत के पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) पर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में छठे चरण के लिए चढ़ा चुनावी पारा, नंदीग्राम में हुई झड़प में महिला भाजपा कार्यकर्ता की मौत