चुनावी माहौल के बीच पश्चिम बंगाल में दो सियासी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प सामने आई है। यहां के नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि बीजेपी के ही 7 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं।
ये घटना बुधवार 22 मई की बताई जा रही है, जहां देर रात सोनचूरा में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला बोला, जिससे रथीबाला आड़ी नाम की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर हिंदू युवा, पैसे का लालच देकर खरीद रहे गोपनीय जानकारियां
पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी हो चुकी हैं हिंसक झड़पें
बता दें कि पश्चिम बंगाल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यहां इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो चुकी है। कुछ दिन पहले बैरकुर इलाके में भी हिंसक झड़प का मामला सामने आया था। यहां 20 मई को बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच विवाद हुआ था। ये कहासुनी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई थी। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था। इस घटना का वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर होगा 25 मई को मतदान
दरअसल पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर सहित जंगलमहल के जिलों की 8 सीटों पर छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है। इस चुनाव के लिए गुरुवार यानि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। उसी को देखते हुए यहां सियासी पारा काफी गर्म हो चुका है। बता दें कि 25 मई को पश्चिम बंगाल के तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा और बिशनुपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव है। इन सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। यहां कुल प्रत्याशियों की संख्या 79 है।